अभिनय में किसी को कॉपी न करें अपना स्टाइल विकसित करें
उरई/जलौन,संवाददाता। लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर एवं अभिनेता शिवम मेहरोत्रा ने कहा कि रंगकर्मी अभिनय में किसी की नकल न करें बल्कि अपना स्वयं का स्टाइल बनाएं।
यह बात उन्होंने इप्टा रंगकर्मियों के साथ वर्चुअल संवाद में कही। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच इकाई की निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के चैथे दिन असिस्टेंट डायरेक्टर एवं एक्टर शिवम मेहरोत्रा ने रंगकर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए उनके तमाम सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि फिल्मों में बेहतर अदाकारी का रास्ता नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जाता है। थिएटर सिखाने वाले संस्थानों में सीखने से बेहतर है युवा लगातार नाटक करें। अभिनेता बनने के लिए अध्ययन भी जरूरी है। उन्होंने कहाए बुंदेलखंड में थिएटर एवं सिनेमा की अपार संभावनाएं हैं।
सभी रंगकर्मी स्थानीय सिनेमा को विकसित करें। इप्टा के प्रांतीय सचिव डॉ मोहम्मद नईम ने कहा कि नाटक की विषय वस्तु में सामाजिक सरोकारों का होना जरूरी है। रंगकर्मियों को चाहिए कि अधिक से अधिक नाटकों को पढ़े और चिंतन करें। उनकी विषय वस्तु के आधार पर कल्पनाशीलता को विकसित करें तथा एकल अभिनय के माध्यम से अपने हुनर को विकसित करें।
अध्यक्षता कर रहे इप्टा कोंच के संरक्षक अनिल ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। आप लोग जरूर ही अपने मुकाम पर पहुंचेंगे बशर्तें मेहनत, पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपने कार्य में लग जाएं। आभार एवं तकनीकी जिम्मेदारी का निर्वाहन सचिव पारसमणि अग्रवाल व संचालन डॉ मोहम्मद नईम ने किया।