सैलून में घुसा हथियारबंद युवक, काम कर रहे संचालिका के बच्चों से की मारपीट; सोने की चेन लूटी

घटना की पूरी वारदात सैलून और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीमा ने बताया कि वे पिछले 27 साल से सैलून चला रही हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है।
अमृतसर के गेट हकीमा इलाके में दिनदहाड़े एक सैलून में घुसे हथियारबंद युवक ने लूट की। जानकारी के अनुसार सफेद स्कूटी पर सवार एक युवक सैलून पहुंचा और अचानक भीतर घुस गया। उस समय सैलून संचालिका सीमा घर पर नहीं थीं। उनके बच्चे सैलून में अकेले काम कर रहे थे।
पीड़िता सीमा का आरोप है कि युवक अपने साथ पिस्तौल और तेजधार हथियार लेकर आया था। उसने बच्चों को डराया, उनके साथ धक्का-मुक्की की और जबरन सैलून में रखे सामान की तलाशी लेने लगा। बच्चों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक बच्चे के हाथ और उंगली में चोट आ गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सैलून से सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गया।
घटना की पूरी वारदात सैलून और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीमा ने बताया कि वे पिछले 27 साल से सैलून चला रही हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। घटना के बाद से परिवार डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।





