ओपीडी शुरू, अस्पतालों में बढ़ गई मरीजों की भीड़
उरई/जलौन,संवाददाता। शासन के निर्देश पर विधिवत ओपीडी संचालित होने की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में रोजाना से अधिक भीड़ नजर आई। डॉक्टरों के कक्षों के बाहर भी मरीज खड़े नजर आए।
हालांकि डॉक्टर के कक्ष के अंदर सिर्फ एक ही मरीज को आने की अनुमति दी गई। पैथोलॉजी में भी भीड़ दिखाई दी। पर्चा काउंटर पर तैनात कर्मचारी विवेक ने बताया किरोजाना से अधिक पर्चे बने। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन में भी भीड़ रही।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके सक्सेना का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों से कह दिया है कि वह निर्धारित समय तक कक्ष में बैठकर मरीजों को देखें।
महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं कोरोना काल में भी संचालित थी। मरीजों को शासन के आदेश की भी जानकारी हो गई है। लिहाजा मरीजों की संख्या बढने लगी है।