दूसरे दिन बिके 110 नामांकन पत्र
भरुआ सुमेरपुर। पंचायत चुनाव के उपचुनाव के लिए दूसरे दिन 110 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. 2 दिन में 170 नामांकन बिके हैं. ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत के 265 पद रिक्त हैं.
सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार एवं रविवार को भी होगी. रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इस उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वालों के लिए 6 जून रविवार का दिन निश्चित किया गया है।