मकान के विवाद में सिर फोडा
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा महान में मकान के विवाद में पति पत्नी ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का लाठी से प्रहार करके सिर फोड़ दिया. पचखुरा महान निवासी गुलाब खान एवं संतोष साहू के मध्य मकान का विवाद है.
बीती रात संतोष साहू ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी मारकर गुलाब खान का सिर फोड़ दिया. पुलिस ने गुलाब की तहरीर पर पति पत्नी को नामजद किया है।