57 ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर 12 को मतदान
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत के खाली पड़े 265 पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी। 6 जून को इन रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 12 जून को मतदान के बाद 14 जून को मतगणना कराई जाएगी।
इसके लिए विकास खंड कार्यालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत के 265 पद रिक्त हैं। इस वजह से ब्लॉक की 26 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका है।
पंचायतों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आयोग के निर्देश पर चुनाव की प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो रही है। इसके लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन अधिकारी की अधिसूचना के बाद चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 6 जून को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।