सपा व्यापार सभा ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
भरुआ सुमेरपुर। समाजवादी व्यापार सभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कोविड से मौत का शिकार हुए व्यापारियों को कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है.
समाजवादी व्यापार सभा के मंडल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे की अगुवाई में सपा व्यापार सभा ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि कोविड से होने वाली मौतों को बीमारी बताकर मौत का कारण बीमारी दर्ज किया जा रहा है.
इससे व्यापारियों को कोविड के मुआवजे का लाभ नहीं मिल रहा है. साथ ही बीमा आदि का लाभ भी नहीं मिल रहा है. सपाइयों ने मुख्यमंत्री से कोविड से हुई मौत के बाद जारी होने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड दर्ज करने की मांग की है.
ज्ञापन देने वालों मे सपा जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री मनोज द्विवेदी, बच्चा यादव, विवेक यादव, ओपी सोनकर, हसन खान आदि शामिल रहे।