पुलिस ने छापा मारकर पकड़े गोवंश आधा दर्जन गौ तस्कर हुए गिरफ्तार
इंगोहटा छानी मार्ग पर हमीरपुरी तालाब के पास नलकूप से हुई बरामदगी
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस ने बीती रात इंगोहटा छानी मार्ग में इंगोहटा बिदोखर के मध्य छापा मारकर आधा दर्जन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 19 गोवंश बरामद कर इंगोहटा प्रधान के सुपुर्द कर अभियुक्तों को जेल भेजा है.
बीती रात इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश साहू ने फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर इंगोहटा छानी मार्ग मे हमीरपुरी तालाब के पीछे इकबाल उर्फ बच्चा के नलकूप पर छापा मारकर गोकशी के लिए ले जाए रहे 19 गोवंश बरामद कर इकबाल उर्फ बच्चा, गुठठो निवासी इंगोहटा, बाबू उर्फ आलोक निषाद निवासी कजियाना हमीरपुर, इमरान निवासी बदनपुर हमीरपुर, शंभू निवासी पंचमढ़ी के पास सुमेरपुर तथा शिव बरन निवासी ऊंछा थोक सुमेरपुर को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष बी पी सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों को गोवध निवारण अधिनियम के साथ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही करके जेल भेजा गया है. बरामद गोवंश को इंगोहटा प्रधान के सुपुर्द किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गोवंश तस्करी में सक्रिय लोगों में हड़कंप मच गया है।