फायर स्टेशन को मिली 25 हजार लीटर क्षमता वाली गाड़ी
उरई/जलौन,संवाददाता। शासन से फायर स्टेशन के लिए एक और गाड़ी उपलब्ध कराई गई है। इससे मुख्यालय में अब आगजनी की होने वाली घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन पहुंचकर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण करने के लिए रवाना किया। मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में शहर की आबादी के हिसाब से कम संसाधन थे।
इस कारण आगजनी की बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसी को देखते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने शासन से संसाधन बढ़ाने के लिए लिखा था।
शासन ने मुख्यालय को 2500 लीटर क्षमता वाली एक नई दमकल गाड़ी और एक बोलेरो भेजी है। एसपी ने फायर स्टेशन पहुंचकर नई गाड़ी का पूजन विधि-विधान के साथ किया।
फूल मालाओं से सुसज्जित गाड़ी को हरी झंड़ी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय ही नही जिले में किसी भी क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
इस दौरान सीएफओ रामराजा यादव व फायर स्टेशन स्टाफ मौजूद रहा।