एक संक्रमित मिला
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में मंगलवार की रात आई रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11409, मौत की संख्या 183 और एक्टिव केस की संख्या 125 हो गई है। 11101 व्यक्ति ठीक हो गए हैं।
सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि लगातार हो वैक्सीनेशन और जागरूकता अभियान से संक्रमण पर तेजी से काबू किया जा रहा है। मंगलवार को 14 व्यक्ति अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को भी लौट गए हैं।