भाकपा ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
उरई/जलौन,संवाददाता। भाकपा माले नेता व एक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड रामसिंह चैधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कामरेड रामसिंह चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में दमन और भय, भूख तथा मौतों में भी कालाबाजारी, लूट, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जहरीली शराब हुई मौतों पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा राहत के नाम पर भी कुछ नहीं गिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मजदूरों, खेत मजदूरों, मनरेगा मजदूरों को एक हजार रुपये राहत देने की बात कही थी, मगर लॉकडाउन के चलते मजदूरों को एक रुपये तक नहीं मिला।
कहा कि जिन मजदूरों ने आत्महत्या की है, उनको सरकार उचित मुआवजा दे तथा मजदूरों को 50 किलो गेहूं, 30 किलो चावल, दाल, मसाला तेल आदि भी उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान प्रांतीय किसान नेता राजीव कुशवाहा, प्रहलाद, चंद्रशेखर, गोपी, दौलत जाटव, देवीदीन कुशवाहा, गंगाप्रसाद आदि मौजूद रहे।