आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक
जलौन दो मासूम समेत चार लोग झुलसे
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन जिले के कालपी में सोमवार सुबह एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बुजुर्ग महिला ने भगवान की आरती के लिए जैसे ही माचिस जलाई पूरे कमरे में आग लग गई। जिससे बुजुर्ग महिला चीखते हुए घर के बाहर आई।
आग से महिला बुरी तरह झुलस गई। तभी घर की दूसरी मंजिल से मनोज की पत्नी और बच्चे पायल व अंश के चीखने की आवाज आने लगी। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने सीढ़ी लगाकर घर के ऊपर वाले कमरे में फसे मनोज के बच्चों और पत्नी को बचा कर नीचे उतारा।
इसी दौरान घरेलू गैस सिलिंडर के फटने की आवाज आई। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट से घर की दीवारें चिटक गईं। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन के चलते वैसे भी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहीं घर में लगी आग से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घर में लगी भीषण आग से मनोज दीक्षित की गृहस्थी चलकर खाक हो गई। आग से झुलसे चार लोगों को उपचार के लिए सरकारी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। मनोज ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।