15-15 लाख से सुधरेगी सीएचसी, पीएचसी की दशा
उरई/जलौन,संवाददाता। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जालौन तहसील स्थित छिरिया सलेमपुर पीएचसी और नगर की सीएचसी को गोद लेने का निर्णय किया है। उन्होंने 24 मई को दोनों अस्पतालों का न सिर्फ निरीक्षण किया।
बल्कि वहां की आवश्यकताएं समझी। अपनी निधि से दोनों को 15-15 लाख रुपये देने का भी आश्वासन प्रभारियों को दिया है। फिलहाल इस निधि से दोनों अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा।
ताकि वहां आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। विधायक ने बताया कि चिकित्सा प्रभारियों को स्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है।
जिसके मिलते ही दोनों ही अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने का काम भी शुरू करा दिया जाएगा। बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से कहा था कि कोराना संक्रमण को देखते हुए वे सभी भी कम से कम एक एक सीएचसी और पीएचसी को गोद लें।