पड़ोसी ने बंधक बनाकर किशोरी से किया दुष्कर्म
बांदा,संवाददाता। तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही युवक पर पांच माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कहा है कि शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक उसे दिल्ली लिवा ले गया। उसके पैसे और जेवर बेचकर खर्च करता रहा।
पैसे खत्म हो जाने पर मारपीट करने लगा। विरोध करने पर जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाए। एक दिन युवक उसे छोड़कर भाग गया। घर आकर उसने आपबीती बताई तो परिजनों के साथ वह आरोपी के घर शिकायत करने गई।
इस पर आरोपी के भाइयों ने उससे और परिजनों के साथ बदसुलूकी की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने एसपी को अर्जी देकर डाक्टरी परीक्षण कराने और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जा रही है। जसपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी रामकेश यादव ने एसपी को अर्जी देकर पुत्री के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आरोप लगाया कि उसकी पुत्री का 13 मई को अपहरण हो गया। आरोप लगाया कि इसमें पड़ोसी युवक का हाथ है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी, लेकिन अभी तक न पुत्री मिली और न आरोपी गिरफ्तार हुए।