तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी
उरई/जलौन,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सड़क पर गिर पड़ी, जिसे ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। जबकि दूसरी महिला और युवक गंभीर रुप से घायल गए।
वहां से गुजर रहे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हादसा देख पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट लगाए था।
परिजनों को हादसे की जानकारी कर दी गई है। एट थाना क्षेत्र के टिकरिया गंाव निवासी संतोषी (30) पड़ोसी महिला विनीता देवी (28) के साथ मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए डकोर कोतवाली क्षेत्र के टिमरों गांव गई थी।
बुधवार की सुबह विनीता भाई करन (42) निवासी अमीटा और संतोषी के साथ लौट रही थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जब करन की बाइक शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर हाईवे स्थित एक ढाबे के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में संतोषी, विनीता व करन सड़क पर गिर पड़े। तेज रफ्तार ट्रक संतोषी को रौंदता हुआ निकल गया। जबकि विनीता व करन गंभीर रुप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
इसी बीच वहां से गुजर रहे विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पुलिस को सूचना दी व एंबुलेंस बुलाकर घायल भाई बहन को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। और बदहवास परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।