संदिग्ध हालात में महिला की मौत
उरई/जालौन,संवाददाता। सदिंग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई है। मायके वालों ने महिला की हत्या का आरोप सुसरालीजनों पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाल प्रवीण कुमार यादव का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। कसवा के मोहल्ला उत्तरी मालवीय नगर निवासी ममता (28) पत्नी राजू रजवधिया की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे कोतवाल प्रवीण यादव ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्रित किए। मृतका के मायके बुधौली कानपुर देहात से पहुंचे पिता भगवान दास ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया।
घटना के बाद सास ससुर पति देवर घर छोड़कर मौके से भाग गए। जबकि मृतका के पुत्र संदीप, संतोष, विकास का रोरोकर बुरा हाल है।