बाइक से गिरकर युवती की मौत
बांदा,संवाददाता। देवर की शादी में शामिल होने जाते समय बाइक से गिरकर युवती की सोमवार को मौत हो गई। गोद में रहे पुत्र को खरोंच भी नहीं आने दी। सात साल पूर्व शादी हुई थी। बबेरू क्षेत्र के नेता नगर निवासी विपिन कुमार की पत्नी आरती (28) रविवार को शाम अपने देवर अरविंद के साथ बाइक से कैरी गांव जा रही थी।
गोद में पांच वर्षीय पुत्र आदित्य को लिए थी। अछाह-कोर्रम गांव के बीच पुलिया के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने में ब्रेक लगाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे बैठी आरती गोद में लिए बच्चे समेत सड़क में गिर गई।
पुत्र आदित्य को बचा लिया, लेकिन आरती के सिर पर गंभीर चोट आ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल से कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
परिजनों ने बताया कि मृतका अपने चचेरे देवर आदेश के मंडप में शामिल होने जा रही थी। पति पेशे से किसान है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।