अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
बांदा,संवाददाता। जिले में सोमवार को अलग-अलग दो जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहंड गांव में सुबह टहलने के लिए निकले बसपा नेता एवं जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश द्विवेदी के भाई राम मोहन द्विवेदी (48) को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
परिजन गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। मृतक ठेकेदार व व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष थे। दूसरी घटना थाना अतर्रा क्षेत्र की है। महुआ में सरकारी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत अतर्रा कस्बे के संजय त्रिपाठी के बड़े बेटे आयुत त्रिपाठी को तेज रफ्तार कार ने बांदा रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास टक्कर मार दी।
आयुत की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार की टक्कर से एक अन्य साइकिल सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया है कि कार की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।