सीएम से पुत्र की खोजबीन कराने की लगाई गुहार
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के तीन युवकों पर पुत्र को बेंच देने अथवा हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाकर जांच कराने की गुहार लगाई है.
गौरी निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि उसका पुत्र फूल कुमार मूक बधिर है. इसको गत 16 मार्च को गांव के निवासी प्रशांत यादव, छोटू यादव, प्रमोद सविता काम दिलाने के बहाने कर्नाटक लिवा गए थे.
सभी लोग वापस गांव आ गए हैं लेकिन मेरा पुत्र वापस नहीं आया है. साथ लिवाकर गए युवक कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पीड़ित को आशंका है कि उसके मूक बधिर पुत्र को साथ गए युवकों ने कहीं बेंच दिया है अथवा हत्या कर शव गायब कर दिया है. पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।