बीमारियों से बचाव के लिए गावों में हो रही सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य
भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार चल रहा है. सफाई करने के लिए गांव में सफाई कर्मियों को रोस्टर बनाकर एक एक गांव को चमकाया जा रहा है.
इंगोहटा में नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत विभाग ने गांव-गांव की साफ सफाई व सैनिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया.
इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाया गया और न्याय पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को एक-एक गांव को साफ सुथरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसी के तहत लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का क्रम जारी है.
साफ-सफाई के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण में रोक लगी है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की संख्या कम निकल रही है. सोमवार को देवगांव, इंगोहटा, बरदहा सहजना, पचखुरा खुर्द, कुंडौरा आदि गांवों में सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.
इंगोहटा के सचिव बृजेश शुक्ला ने बताया कि बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. ताकि बारिश के मौसम में कहीं जल भराव न हो.
देवगांव के प्रधान जितेंद्र गुप्ता, बरदहा सहजना के प्रधान विनोद कुमार निषाद, पचखुरा खुर्द के प्रधान अनिल यादव व कुंडौरा की प्रधान सविता यादव ने बताया कि लोगों को बीमारियों से बचाना पहली प्राथमिकता है. इसलिए सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है।