लकड़ी लादने जा रहे ट्रैक्टर चालक को पीटकर छीने रुपये
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे में ट्रैक्टर लेकर लकड़ी लादने जा रहे चालक को बड़े पावर हाउस के समीप रोककर तीन युवकों ने जमकर मारा पीटा और 15 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना लेनदेन के विवाद के चलते हुई है.
आरोपी युवकों को तलाशा जा रहा है. कस्बा निवासी अनुज सिंह सुबह 11 बजे ट्रैक्टर लेकर लकड़ी लेने जा रहा था. हाईवे में बड़े पावर हाउस के समीप राजा, धर्मेंद्र एवं अरविंद ने रोक लिया और बातचीत करने के लिए हाइवे किनारे ले जाकर जमकर मारा पीटा और जेब में रखे 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव ने बताया कि घटना के पीछे आपसी लेनदेन का विवाद है. आरोपी युवकों को तलाशा जा रहा है. जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।