मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा लोन
उरई/जलौन,संवाददाता 18 से 40 वर्ष तक की आयु के हाईस्कूल पास ऐसे व्यक्ति जो स्वरोजगार के लिए उद्योग सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक है, वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत योजना के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास के उपायुक्त योगेश कामेश्वर ने दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत उद्योग उत्पादन मद में 25 लाख रुपये तक व सेवा क्षेत्र में दस लाख रुपये तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है।
इसमें अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 से 10 प्रतिशत तक स्वयं का अंशदान लगाना होगा तथा परियोजना पर नियमानुसार 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा।