सामाजिक सुरक्षा न होने पर मनरेगा कर्मी आज से नहीं करेंगे कार्य
मनरेगा कर्मियों के कार्य बहिष्कार से गांवों में रोजगार की अवसर खत्म
भरुआ सुमेरपुर। कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित न होने व लंबित समस्याओं के निस्तारण न होने कारण मनरेगा योजना से जुड़े सभी कर्मियों ने 20 मई से कार्य न करने की घोषणा करते हुए ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है.
कर्मियों की कार्य बहिष्कार से गांवों में रोजगार के अवसर समाप्त हो गए है. जिससे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ग्राम्य विकास योजना से जुड़े तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, लेखा सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य अधिकारियों ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित न होने के कारण वह मनरेगा योजना से जुड़े कार्य शुरू कराने में असमर्थ हैं.
तथा 20 मई से किसी तरह से कार्य नहीं कर पाएंगे. इस आशय का ज्ञापन मनरेगा कर्मियों ने जिलाधिकारी एवं श्रम आयुक्त मनरेगा को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है.
ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार कुशवाहा, राजेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, अमर सिंह, अनिरुद्ध कुमार, रामनरेश, अनीता, साहबलाल, रामबाबू आदि कर्मी शामिल रहे. कर्मियों की कार्य बहिष्कार से गांवों में रोजगार के अवसर समाप्त हो गए है. जिससे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।