*नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने दिखाई दरियादिली घायल को पहुंचाया अस्पताल*

बाँदा (बिसंडा) :- इस दुनिया में जहां कुछ लोग दुर्घटना होने पर पीड़ित व घायल इंसान की मदद करने की बजाए सिर्फ वीडियो व फोटो खींचने में मशगूल हो जाते हैं वही आज भी कुछ लोग अपना निजी काम छोड़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते।
इसी कड़ी में अंतर्गत मंगलवार सुबह करीब 9 बजे घायल सुशीला पत्नी रामसनेही (50) निवासी मुरवल बांदा से अपने निजी साधन से अतर्रा जाते समय पुनाहुर के पास मोटरसाइकिल में साड़ी फस गई, जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गई तथा घायल हो गए,
वही घायल काफी समय तक सड़क पर ही तड़पता रहा है।
किसी ने भी घायल की मदद नही की , वहाँ पर लोगो की काफी भीड़ जमा होने के कारण जब वहां से गुजर रहे, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू ने देखा ,तो तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायल को नजदीकी सी एच सी  बिसंडा  में भर्ती करवाया जहाँ पर घायल की स्थिति काफी हद तक ठीक है वही बसपा नेता के इस कार्य की क्षेत्रीय लोग सराहना कार्य कर रहे हैं।।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker