18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
हुई शुरुआत टीकाकरण कराए जाने के लिए एक बार फिर से तेजी आई है
बाँदा शासन के निर्देश पर 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कोरोना शुरू हो गया है , उसके लिए पूरे जनपद में तैयारियां की गई हैं वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों द्वारा बड़े गर्मजोशी से कोरोना टीका स्वागत किया है!
युवाओं ने बढ़ चढ़कर बड़े उत्साह से करो ना टीका की डोज लगवाई गई है , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तिंदवारी डॉक्टर अखिलेश सिंह जी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में आज 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों द्वारा 79 व्यक्तियों ने कोरोना टीका की पहली डोज ली , और 45 वर्ष से 60 से ऊपर वाले व्यक्तियों का 28 लोगों का टीकाकरण किया गया।
नेत्र परीक्षा अधिकारी शोभित गुप्ता ने बताया कि आज अन्य चार ग्रामों में भी 45 वर्ष से 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को भी कोरोना टीका लगाया है , भिडॉरा में 40,पिपरगांवा में 9, सिंहपुर में 10 और गोधनी में 9 लोगों को टीका लगाया गया है , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों का टीकाकारण एएनएम आशा रिछारिया और ममता सिंह जी द्वारा किया गया है और रजिस्ट्रेशन सत्यापन कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मनोरमा जी द्वारा किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश सिंह व नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता ने सभी से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, और अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं।