अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना राठ पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मौके से 1100 रुपये व शराब पैक करने वाली 150 अदद पन्नी बरामद हुई।
थाना राठ पुलिस द्वारा ग्राम टूंका में अभियुक्ता के कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। मुअसं. 209/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त रूपा पत्नी बाबू कबूतरा निवासी सूपा थाना चरखारी जिला महोबा हाल पता टूका राठ के कब्जे से एक अदद फाइबर का ड्रम जिसमें पचास लीटर कच्ची शराब नाजायज, स्टील के डिब्बले में प्लास्टिक की खाली पन्नी 150, जामा तलाशी में 1100 रूपये नगद बरामद हुये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवीदीप, उपनिरीक्षक भारत प्रसाद, उपनिरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद, महिला कांस्टेबल सुमित्रा थाना राठ शामिल रही।