अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसरिया से एक व्यक्ति से एक अदद तमंचा 12 बोर व 1 अदद कारतूस जिंदा 12 बोर बरामद होने पर मुअसं. 82/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्त शिवपाल लोधी पुत्र भरोसा लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बसरिया थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर जिंदा बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।