नलकूपों में मीटर लगाया, नाराजगी
जलौन। किसानों के खेतों में लगे निजी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों का शोषण बताया है। यूनियन ने सरकार यह नीति जल्द वापस लेने की चेतावनी दी है।
कहा कि अगर सरकार ने मीटर लगाने के निर्णय को वापस नहीं लिया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस मौके पर समस्याओं के निस्तारण के लिए एक ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को दिया गया।
कोविड 19 को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचायत की। इसकी अध्यक्षता संगठन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह ने की। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ सिमिरिया ने कहा कि भीषण गर्मी में मवेशी बिना पानी के परेशान हैं।
नहरों में पानी अविलंब छोड़ा जाए ताकि उनकी प्यास बुझ सके। डॉ पीडी निरंजन पचीपुरा ने कृषि जरूरतों और घरेलू बिजली दरों में की गई बढ़ोत्तरी को गलत ठहराते हुए वापस लेने की मांग उठाई।
गेहूं खरीद केंद्रों पर डंप माल की शीघ्र उठान कराई जाए ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में आ रहीं दिक्कतें दूर हो सकें। अंत में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत किसान नेता चैधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान राम सिंह काका, श्यामसुंदर, कौशल, वीरेंद्र पटेल, जसवंत सिंह, कर्णवीर सिंह, गोविंद सिंह, रामदास आदि पंचायत से जुड़े रहे।