पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में कोरोना कर्फ्यू का लिया गया जायजा प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त चौकी प्रभारियों को किया तलब
बांदा- देश में व्याप्त कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लगातार कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जनपद में भी यह सक्रिय है शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए 17 मई सुबह 7:00 बजे तक प्रभावी किया गया है इस अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट है शेष अन्य सभी प्रकार की दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जनपद में भ्रम की स्थिति उत्पन्न है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकान प्रातः 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे जबकि ऐसा निर्धारित नहीं है इसी स्थिति को स्पष्ट करते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त चौकी इंचार्ज को तलब किया तथा कोरो ना कर्फ्यू को और भी सक्रिय बनाने जाने हेतु कड़े निर्देश दिए अनुपालन न करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें महामारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करें कोरोना कर्फ्यू में अनुमन्य दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान खुली मिलती है तो अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें लापरवाही नहीं होगी दिए सख्त आदेश लोगों को जागरूक करें मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं