‘घुसपैठिया परस्त विपक्षी दल अब हो रहे ध्वस्त…’ सुधांशु त्रिवेदी बोले- कुंठाग्रस्त गठबंधन देश विरोधी

राजधानी लखनऊ पहुंचे भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा की लगातार जीत से साफ है कि हार से कुंठित और वोटों के लालच में घुसपैठिया परस्त विपक्षी दल अब ध्वस्त हो रहे हैं। इंडी गठबंधन का देश और यूपी में अस्तित्व ही संदिग्ध है। कुंठाग्रस्त यह गठबंधन देश विरोधी हो चुका है।

सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीएलओ अशोक चंद्र दास द्वारा आत्महत्या, पंजाब में मीडिया पर हमले और तमिलनाडु में न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन जैसी घटनाएं हुईं। इन प्रदेशों में इंडी गठबंधन की सरकारें हैं। साफ है कि ये घटनाएं लोकतंत्र पर गंभीर खतरे को बयां कर रही हैं।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में कोर्ट की सुनवाई के दौरान उपद्रव और पंजाब में आम आदमी पार्टी के रवैये को सांविधानिक व्यवस्थाओं को चुनौती देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि देश की जनता के सामने दो स्पष्ट विकल्प हैं, एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का विकास और सांस्कृतिक गौरव, दूसरी ओर विभाजनकारी, जाति और प्रांत में बंटा हुआ इंडी गठबंधन।

…यूपी में इंडी गठबंधन का है या खत्म हो चुका
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2024 के बाद से इंडी गठबंधन एक के बाद एक चुनावों में बिखरता जा रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट, महाराष्ट्र में शिवसेना व कांग्रेस और पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की स्थिति इसका उदाहरण है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया कि यूपी में इंडी गठबंधन का अस्तित्व है या वह समाप्त हो चुका है। अखिलेश यादव के एसआईआर को लेकर विरोधाभासी बयानों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker