हमीरपुर: विद्युत आपूर्ति बीती शाम से बाधित
कुरारा, हमीरपुर, विकास खंड क्षेत्र के मनकी फीडर से ग्रामीण क्षेत्र को होने वाली विद्युत आपूर्ति बीती शाम से बाधित हो जाने से पेयजल आपूर्ति भी नही हो पाई है।
स्थानीय विद्युत सब स्टेशन से मनकी फीडर से क्षेत्र के डामर ,सरसई ,कुतुबपुर, खरौंज,शिवनी, आदि गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। बीती शाम इस फीडर।की मशीन में ब्लास्ट हो जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है ।
इससे ग्रामीण क्षेत्र की पेयजलापूर्ति भी ठप हो गई है। इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने विद्युत आपूर्ति कराये जाने की मांग अवर अभियंता से की है।