हमीरपुर: कटान निरोधक कार्य की परियोजना का शिलान्यास

कुरारा, विकास खण्ड क्षेत्र के मनकी कला गाँव के समीप विलौटा पम्प कैनाल की सुरक्षा के लिए कटान निरोधक कार्य की परियोजना का शिलान्यास सदर विधाय क ने किया । वही कार्य स्थल पर हवन पूजन कर कार्य प्रारम्भ कराया गया।

विकास खण्ड क्षेत्र के भेदन डेरा गांव में विलौटा पम्प कैनाल संचालित है। वरसात के समय यमुना नदी में उफान व बाढ़ आने पर मिट्टी का कटान लगातार हो रहा था। इससे वहाँ बने मकान गिरने लगे थे। इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस कटान निरोधक कार्य परियोजना से मौदहा बांध निर्माण खंड हमीरपुर को कार्य पूरा करने को दिया गया है। इनकी निर्माण की धनराशि 1073. 60 लाख रुपये है।

इसका इसका शिलान्यास सदर विधाय क युवराज सिंह ने किया। वही हवन पूजन कर निर्माण कार्य कराने को प्रारम्भ किया गया। विलौटा पम्प कैनाल से मनकी क्षेत्र के गांवो मनकी खुर्द, मनकी कला, उमरा हट, हरौली पुर,भेदन डेरा, आदि गाँवो के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलता है।

वही पम्प कैनाल के नीचे यमुना नदी में हो रही लगातार कटान से कैनाल स्थल पर बने कार्यालय व कर्मचारी आवास आदि गिरने की नोबत आ गई थी। कटान रोकने के लिए पिचिन बनाने के लिए सरकार द्वारा धनराशि दी गई है।

इससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है। उद्घाटन अवसर पर राजेश तिवारी, पंकज सिंह राजावत, अखिलेश सिंह गौर,हरनारायण सिंह, आशीष कुमार,आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker