हमीरपुर: गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर दर्ज
कुरारा , थाना क्षेत्र के जमरेही तीर गांव निवासी दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर थाने में देकर कार्यवही किये जाने मांग की है। वही पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के जमरेही तीर गाँव निवासी सोबरन पुत्र शिवराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही सर्वेश श्वेता, व श्री मती ने दरवाजे आकर गाली गलौज किया मना करने पर लाठी डंडे से मारापीटा ।
वही दुसरे पच्छ के श्री मती पत्नी हरिश्चन्द ने सोबरन, लक्ष्मी, अम्बरीश, के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। वही दोनो की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।