हमीरपुर: डग्गामार व टेम्पो स्टैंड के चलते आएदिन कस्बे में जाम की स्थिति
संवाद सूत्र कुरारा: कस्बे में सड़को पर बने डग्गामार व टेम्पो स्टैंड के चलते आएदिन कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती है आने जाने वाले यात्रियों को जाम के झाम का सामना करना पड़ता है।
कुरारा कस्बे में मेन बस स्टैंड, मनकी स्टैंड, भौली स्टैंड, बेरी स्टैंड आदि में लगभग डेढ़ सैकड़ा से अधिक डग्गामार वाहन संचालित है जो सड़क के ऊपर ही अपने डग्गामार वाहनों व टेम्पो आदि के स्टैंड संचालित कर खड़े होकर डग्गामार वाहन सवारियां भरते है और एक एक सवारी के लिए बीच हाइवे में अपना वाहन खड़ा कर देते है जिसके चलते हमीरपुर कालपी हाइवे में आएदिन जाम का झाम बना रहता है।
वही थाना पुलिस भी सभी स्टैंडों में खड़े खड़े सभी नजारा सिर्फ देखती है। कभी भी किसी भी डग्गामार वाहनों को पुलिस नही छेड़ती। कस्बे के हर सड़क में डग्गामार वाहनों के लिए स्टैंड आदि की व्यवस्था कर उनके लिए जगह निर्धारित होनी चाहिए ताकि लोग जाम के झाम से बच सके।