हमीरपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन
कुरारा हमीरपुर , कस्बा कुरारा के भौली रोड़ स्थित विद्यालय में निजामी सेवा संस्थान शिवनी द्वारा गड़तंत्र दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वही शहीदों के नाम पर दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया।
उक्त गोष्ठी में अध्य छ मुन्ना खान ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
गायत्री स्वंय सहायता समूह की अध्यछ पार्वती ने कहा कि महिलाओ को जागरूक कर महिला शक्ति का आगाज किया जा रहा है।लज्जावती सुरभि स्वंय सहायता समूह देवी गंज की सचिव ने महिलाओ को समूह के माध्य्म से आत्म निर्भर बनाने की बात कही । तथा गाँव में छोटे उद्योग समूह के माध्य्म से संचालित करने की बात कही।
गोष्ठी में अशोककुमार विद्यार्थी, चंद्र कुमारी, सुदामा , सुनील बाल्मीकि , डॉ रामकुमार , धर्मेन्द्र सोनकर , राजेश कुमार, मंगल सिंह, सुरेश कुमार, विनय कुमार, बाबूराम , सहित लोग मौजूद रहे।