पेट में गैस बनने की वजह और घरेलू उपचार

उम्र चाहे छोटी हो या बड़ी पेट में गैस बनने की समस्या किसी को भी कभी भी परेशान कर सकती है। यूं तो पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन बदलता लाइफस्टाइल और दवाओं का अधिक सेवन इसकी मुख्य वजह हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो कारण जो बनते हैं पेट में गैस बनने का कारण और क्या है इससे निजात पाने के घरेलू उपचार।

पेट में गैस बनने के कारण.
.अत्यधिक भोजन करना
.लंबे समय तक भूखे रहना
.तीखा या चटपटा भोजन करना
. ऐसे भोजन का सेवन जो पचने में कठि‍न हो
.भोजन ठीक तरह से चबाकर न खाने पर
.ज्यादा चिंता करना
. शराब पीना
. कुछ दवाओं के सेवन के कारण

पेट में गैस होने पर नजर आते हैं ये लक्षण.
1ण् भूख न लगना
2ण् सांसों को बदबूदार होना
3.पेट में सूजन रहना
4ण् उलटीए बदहज़मीए दस्त होना
5ण् पेट फूलना

पेट में गैस बनाने के लिए ये लक्षण भी हो सकते हैं जिम्मेदार.
.बैक्टीरिया.
पेट में अच्छे और खराब बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ने पर गैस बन सकती है। कई बार ये असंतुलन किसी रोग के साइड इफ़ेक्ट की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा लहसुनए प्याज़ए बीन्स जैसी सब्ज़ियां भी बैक्टीरिया के बैलेंस बिगाड़ने के लिए ज़िम्मेदार हो सकती हैंए इनका सेवन संभलकर करें।

डेयरी प्रोडक्ट्स.
उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति की पाचन शक्ति भी कमजोर होने लगती है। ऐसे में दही छोड़कर दूध और दूध से बनी चीजें अच्छी तरह से व्यक्ति पचा नहीं पाता है। जो पेट में गैस बनती हैं।

कब्जदृ कब्ज की दिक्कत होने पर बॉडी के टॉक्सिन्स शरीर से अच्छी तरह बाहर नहीं निकल पातेए जिसकी वजह से पेट में गैस बनने लगती है। इससे राहत पाने के लिए रोजाना दिन में 8.10 गिलास पानी पीएं। साथ ही भोजन में फाइबर की मात्रा बढा दें।

जल्दी.जल्दी खाना. कई बार जल्दी भोजन खत्म करने के चक्कर में व्यक्ति खाने को अच्छी तरह से चबाकर नहीं खाता है। जो बाद में पेट की गैस बनने की वजह बन जाता है। इस समस्या से बचने के लिए भोजन को आराम से चबा चबाकर खाएं।

फास्ट फूड. आजकल बच्चों में भी गैस की प्रॉब्लम देखी जाती है। जिसकी मुख्य वजह बर्गरए पिज़्ज़ाए सैंडविच का अत्यधिक सेवन करना है। इन चीजों का अधिक सेवन करने से बच्चों की पाचन क्रिया पर काफी बुरा असर पड़ता है। जो बाद में गैस की समस्या के रूप में सामने आती है।

पेट की गैस से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय.
.नीबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर सुबह के वक्त खाली पेट पिएं।
. काली मिर्च का सेवन करने से हाजमे की समस्या दूर होती है।
.आप दूध में काली मिर्च मिलाकर भी पी सकते हैं।
. छाछ में काला नमक और अजवाइन मिलाकर पीने से भी गैस की समस्या में काफी लाभ मिलता है।
. दालचीनी को पानी मे उबालकरए ठंडा कर लें और सुबह खाली पेट पिएं। इसमें शहद मिलाकर पिया जा सकता है।
.लहसुन भी गैस की समस्या से निजात दिलाता है। लहसुन को जीराए खड़ा धनिया के साथ उबालकर इसका काढ़ा पीने से काफी फादा मिलता है। इसे दिन में 2 बार पी सकते हैं।
.दिनभर में दो से तीन बार इलायची का सेवन पाचन क्रिया में सहायक होता है और गैस की समस्या नहीं होने देता।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker