कुर्बानी के लिए सबसे महंगा बकरा बिका 25 हजार में
बकरीद पर्व के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे के साप्ताहिक पशु बाजार में बुधवार को ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी. बाजार में सबसे महंगा बकरा 25 हजार में बिका।
बकरीद पर्व के मद्देनजर कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने हेतु सुमेरपुर की साप्ताहिक पशु बाजार में खरीदारों की जमकर भीड़ रही।
5 हजार से लेकर 25 हजार कीमत के सैकड़ों बकरों की खरीद-फरोख्त हुई। सबसे महंगा बकरा हमीरपुर के शहीद अली ने 25 हजार का खरीदा।
मौदहा, मुस्करा, कुरारा, सरीला, बिवांर, छानी, पौथिया, हमीरपुर के अलावा जसपुरा, पैलानी, बांदा, बरीपाल, कानपुर, सजेती, अमौली, जहानाबाद, महोबा, कबरई, छतरपुर के तमाम व्यापारी बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए आए हुए थे।