पुलिया में जमा हुई मिट्टी, घरों में भरा बारिश का पानी
सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिलहडी में एक ग्रामीण द्वारा जल निकासी का रास्ता अवरुद्ध कर देने से लोगों के घरों में बारिश का पानी भर रहा है।
परेशान लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
बिलहडी निवासी राजेंद्र कुमार आदि का आरोप है कि गांव के रामबहादुर ने जल निकासी के लिए बनी पुलिया को मिट्टी आदि डालकर अवरुद्ध कर दिया है। इस वजह से बारिश का पानी घरों में भर जाता है।
ग्रामीणों ने पुलिस से जल निकासी का मार्ग खुलवाने की मांग की है। उधर रामबहादुर ने बताया कि उसने पुलिया जाम नहीं की है। हर साल बारिश के साथ बहकर आई मिट्टी व कचरा से पुलिया जाम हो जाती है।
ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई न कराने से समस्या खड़ी हुई है।
ग्राम प्रधान जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिया जाम होने की सूचना मिली है. यदि मिट्टी व कचरा से जल निकासी का रास्ता जाम हुआ है तो सफाई कर्मियों को भेजकर साफ कराया जाएगा।