हमीरपुर : समाजसेवी युगांक मिश्रा ने गरीब किशोरी को डोनेट किया ब्लड
हमीरपुर। पीलिया रोग से ग्रसित पीड़त गरीब किशोरी के लिए दूसरा यूनिट एबी ब्लड युवा समाजसेवी युगांक मिश्रा ने दिया। मौदहा विकासखंड क्षेत्र के मकरांव निवासी रामबहादुर प्रजापति की पुत्री लक्ष्मी (16) पीलिया रोग से ग्रसित है।
जिला अस्पताल में भर्ती लक्ष्मी को चिकित्सकों ने ब्लड की कमी के चलते ब्लड चढ़ाने की बात कही। लेकिन जिला अस्पताल में AB+ ब्लड न मिलने पर नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद के छोटे भाई अशोक गुरू से मदद मांगी। जिस पर उनकी अपील पर शहर के बंगाली मोहाल निवासी आशीष कुशवाहा ने गुरुवार को एक यूनिट ब्लड दिया।
वहीं शुक्रवार को चिकित्सकों ने फिर से एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई। जिस पर अशोक गुरू की अपील पर युवा समाजसेवी युगांक मिश्रा ने किशोरी को एक यूनिट ब्लड दिया। युगांक मिश्रा ने बताया कि वह काम से कानपुर के लिए निकल रहे थे। तभी फोन आने पर पहले वह अस्पताल पहुंच किशोरी को रक्तदान कर जीवनदान दिया। इस मौके सहयोगी मित्र आनंद त्रिपाठी, सानू सिंह सभासद, आशुतोष दीक्षित, ऋषि आदि मौजूद रहे।