हमीरपुर : लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की शिकायत
सुमेरपुर। सुमेरपुर कस्बे में पुलिस के संरक्षण में लॉक डाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानें खोलने पर व्यापार मंडल ने विरोध जताया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुछ व्यापारियों के साथ थाने जाकर कस्बा इंचार्ज से शिकायत दर्ज कराकर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं पुलिस के इस पक्षपात की चर्चा पूरे कस्बे में जोरशोर से है।
मौजूदा समय में कस्बे में लाकडाउन 4.0 के नियमों के अनुसार अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दुकाने खोलने का नियम लागू है। जिसके तहत व्यापारी अपने निर्धारित दिन के अनुसार दुकान खोल रहे हैं । लेकिन कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल की दुकानें मनमाने तरीके से खुल रही हैं। दुकानें खुलने का समय सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक का है।
लेकिन पुलिस के संरक्षण में यह दुकानें देर रात तक खुली रहती है। जो पूरे कस्बे को मुंह चिढ़ा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू मंगलवार की शाम कस्बा इंचार्ज सतीश यादव से मिलकर पक्षपात पर शिकायत दर्ज कराई है। अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दुकानें पुलिस की नजदीकियां का लाभ उठाकर हर दिन खोल रहे है और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।
जिससे अन्य व्यापारियों में आक्रोश पनपता जा रहा है। अध्यक्ष ने मांग की है कि निर्धारित दिन व निर्धारित समय अनुसार दुकान न खुलने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। नहीं तो व्यापारियों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कई मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार मौजूद रहे।