हमीरपुर।विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा ने वितरित किए, स्प्रे सैनिटाइजर व पीपीई किट
हमीरपुर। सोमवार को हमीरपुर बांदा के विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को मास्क के साथ स्प्रे सैनिटाइजर व पीपीई किट वितरित किए। एमएलसी ने कोरोना महामारी से मुस्तैदी के साथ लड़ रहे कोरोना योद्घाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि इस महामारी में पुलिस कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है।
कहा कि इसी तरह संघर्ष करते रहिए। वह हर घड़ी में उनके साथ है। कहा कि जनपद को कोरोना संक्रमण से बाहर करने में जो लड़ाई लड़ी है उसके लिए पूरा पुलिस विभाग बधाई का पात्र है। इस मौके पर एमएलसी ने खुद सभी कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने जिला प्रशासन की भी तारीफ की कि कोरोना महामारी से लड़ने मेें प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाए। जिससे जिले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक मुनेश बाबू राना, समाजसेवी अनवर खान आदि मौजूद रहे।