श्रीरामकथा अष्टम दिवस: श्रीराम वनवास की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर
हमीरपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही त्रिलोकीनाथ प्रभु श्रीराम की पावन और निर्मल कथा का आज अष्टम दिवस पूर्ण हुआ।
कथा व्यास पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज के श्री मुख से प्रभु श्रीराम के बनवास के प्रसंग को सुनकर समस्त श्रोतागण भावुक हो उठे। वहीं दूसरी ओर भरत चले चित्रकूट श्रीराम को मनाने एवं रामकथा के संरक्षक हनुमान जी द्वारा लंका के प्रसंग ने सभी के हृदय को हर्ष और आनंद से सराबोर कर दिया।
भक्ति और संगीत से ओतप्रोत पावन कथा का रसपान करने हेतु आज अष्टम दिवस राज्य मंत्री रामकेश निषाद,श्रीप्रकाश न्यायमूर्ति हाईकोर्ट लखनऊ, मनोज जी विभाग प्रचारक, डॉ आशीष गौतम जी,महेश चंद्र चतुर्वेदी जी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय,जितेन्द्र सिंह सेंगर जी एमएलसी,शिवशंकर सिंह जी कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक विधायक राठ मनीषा अनुरागी जी,जयंती राजपूत जी कार्यक्रम सह संयोजक, ज्ञानेंद्र जी आईएएस, जगदीश नारायण शर्मा जी, राघवेंद्र गुरुदेव जी,दिलीप सिंह जी,जगदीश चौहान जी, दुष्यंत सिंह परिहार जी,अभिषेक तिवारी जी संयोजक हमीरपुर इकाई सहित कार्यकर्ता बंधु और बृहद संख्या में सुधि श्रोता मौजूद रहे।