जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हमीरपुर। आज जनपद हमीरपुर की विकासखंड सरीला के खंड विकास कार्यालय के सभागार में एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तत्वधान में एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूली बच्चों के चिन्हीकरण एवं उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने हेतु शिक्षा प्रेरकों के साथ जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सरीला के ब्लाक प्रमुख जीतू राजपूत जीने की।
सहायक जिला समन्वयक सतेंद्र कुमार अग्रवाल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ब्लाक प्रमुख जीतू राजपूत ने कहा की एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के शिक्षा प्रेरकों के द्वारा यह सराहनीय कार्य समुदाय के लिए रामबाण सिद्ध होगा।
इससे पलायन भी रुकेगा तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी। सामाजिक सुरक्षा योजना को प्रभावी बनाने के लिए शीघ्र ग्राम प्रधानों सचिवों के साथ बैठक की जाएगी। इसे धरातल पर लागू करके शीघ्र सरकार की योजना से बच्चों के परिवार को लाभान्वित कराया जाएगा।
एक्शन एड की टीम को हर संभव मदद किया जाएगा। शिक्षा प्रेरक जगत प्रसाद द्विवेदी राजेंद्र कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखें तथा शिक्षा प्रेरक अमित कुमार ने सभी का आभार और धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विकासखंड मुस्करा गोहांड सरीला राठ के 30 शिक्षा प्रेरकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा प्रेरकों में जाहिद खान, हजरत अली, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, आदेश कुमार, जय किशन, महेंद्र कुमार, अनिल कुमार राजपूत, अनिल कुमार, सोनम, सोनाली, डोली, अंजलि, अखिलेश आदि ने प्रतिभाग किया तथा विचार रखें।