बारिश के चलते लोगो के मकान हुुये धराशायी
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बा के वार्ड 2 में बारिश के चलते कई लोगों के कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं। लोग खुले में खाना बनाने को मजबूर हो रहे हैं। अभी तक सरकारी सहायता नही मिल पाई है।
कुरारा कस्बा के वार्ड दो में भारी बारिश के चलते कच्चे मकान गिर जाने से रामनरायन का परिवार बाहर चूल्हा जलाने को मजबूर हैं। राकेश पुत्र रामाधीन का मकान गिर जाने से तथा जलभराव से बीस कुंतल गेंहू व मटर खराब हो गया है।
रामनरायन पुत्र धनीराम का मकान ध्वस्त हो जाने से 18 कुंतल मटर व लाही खराब हो गई है। सनिल कुमार का मकान गिर जाने से भूसा सड़ गया है।
वही मोहल्ले के लोग परेशान हैं। पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि ने मोहल्ले में जाकर पीड़ित परिवार से दुख दर्द जाना। तथा आर्थिक सहायता दिलाने की बात की।