धूमधाम से मनी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
हमीरपुर। आज वार्ड नं 2 कांशीराम कालोनी में श्रीमती संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष अनु मोर्चा/सभासद वार्ड 14/जिला योजना समिति सदस्य पत्नी डा. सुरेश कुमार कोरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म दिन मनाया और उध्बोधन किया संध्या वर्मा ने सभी जनता को बताया कि बोकल एंड फोकल के तहत प्रधानमंत्री सबको रोजगार से जोड़ना चाहते है कि जो लोकल के छोटे छोटे कारोबारी यह कार्य अपने घर मे रह कर भी कर सकते है।
जैसे कि जूते चप्पल बनाना सूत काटना लिफाफे बनाना डिब्बे बनाना हथकरघा का कार्य करना आदि कार्य है। जो लोकल में रहकर कर सकते है और साफ सफाई पर जोर दिया कि अपने आस पास गन्दगी नही रहना चाहये सफाई रखना चाहिये सफाई होगी तो बीमारी नही फैलेगी और कहा कि भाजपा सरकार हमेसा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करती है। भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई। इस कार्यक्रम में माया श्रीवास, प्रभा दुवेदी मौजूद रही।