शिविर में पांच दर्जन मरीजो का हुआ निःशुल्क उपचार
हमीरपुर। आज कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़िरगाम सिद्दीकी के नेतृत्व में अमन शहीद मोहाल स्थित फाइन स्टील प्रतिष्ठान में कान, नाक, गला विशेषज्ञ डा. विजय बजाज ने लगभग 5 दर्जन मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया एवं उचित उपचार व परामर्श दिया गया साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर आशुतोष निरंजन ने लगभग 3 दर्जन बच्चों का परीक्षण व उपचार हेतु परामर्श दिया।
कानपुर से आए विशेषज्ञ डा. विजय बजाज ने मरीजों का परीक्षण तो किया ही साथ ही कान नाक गले की रोगियों को उच्च तकनीक से स्क्रीन पर मर्ज़ को दिखाया भी। डा. विजय ने बताया कि समय पर सही इलाज व दवा मिलने से नाक, कान, गला को स्वस्थ रखा जा सकता है।
इस मौके पर नफ़ीस खां (भगवन), लाला क़ादिर, इसरार अलमारियां, जलीस खां, पंडित ब्रजेश बादल, शिवली, ज़ाफ़र हुसैन, रामजी, इब्राहिम हाशमी, समद हाशमी, मो तौसीफ, हुसैन रिज़वी, सैयद उमर, मुजाहिद भाईजान, मा.े ज़ैद, ख़लील क़ुरैशी, शाबान पहलवान ट्रेडर्स, मुईन, हसन सिद्दीकी, शारुख खान, आमिर तुफैल इत्यादि लोग मौजूद रहे।