युवक घायल
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के खि़रवा गांव निवासी किसान को बीती रात बाइक से कुरारा आते समय झलोखर व खि़रवा गांव के बीच में जंगली सुअर ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिससे हाथ पैर में चोट आई है।
कुरारा क्षेत्र के खि़रवा गांव निवासी मौनी यादव ने बताया कि बीती रात खेत की जुताई कराकर रात 9 बजे गांव से वापस कुरारा अपने आवास में बाइक से आ रहा था।
झलोखर से खि़रवा जाने वाली सड़क पर अचानक एक जंगली सुअर आ गया तथा उसने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर गया तथा बाइक गिर गई। थोड़ी देर बाद वह खेतो की तरफ चला गया।
तब किसी तरह बाइक उठाकर कुरारा अपने घर में आया तथा इलाज कराया। उसने बताया कि झलोखर के पास एक खेत में मूंगफली बोई गई है। उसी में जंगली सुअर जाते हैं। जंगली सुअर के हमले से बाल बाल बच गया।