पीडित महिला ने थाने में दी तहरीर
कुरारा-हमीरपुर। बाड़े में भैंसे बांधते समय गांव के ही दो नशेड़ी युवको द्वारा महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासिनी मानकुंवर पत्नी राधेकृष्ण कोरी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम वो अपने बाड़े में भैसों को बांधने गई थी।
तभी गांव के ही कमलेश व रविन्द्र पुत्रगण गिरधारी कोरी शराब के नशे में आये और गाली गलौज करने लगे जब मैन गालियां देने से मना किया तो उक्त दोनों ने मेरे साथ मारपीट की वही शोर सुन प्रार्थिया के पति राधेकृष्ण कोरी व बहू मीनू बचाने आये तो उक्त लोगो ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।