अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। बेरी चैकी प्रभारी द्वारा सोमवार सुबह गस्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से 18 क्वाटर देशी शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
बेरी चैकी प्रभारी प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार सुबह लहरा गांव निवासी राकेश सोनी पुत्र बाबूलाल एक थैले में देशी शराब के क्वाटर लेकर जा रहा था शंका होने पर पूंछताछ की तो वो भागने लगा पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से 18 क्वाटर शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।