मौरम की धुलाई करने से सड़क में भरा रहता है पानी
कुरारा-हमीरमपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी जाने वाली सड़क किनारे लगे डंप की मौरम की धुलाई करने से सड़क में पानी भरा रहता है। जिससे सड़क में गड्ढे हो गए हैं।
तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों के निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुरारा क्षेत्र के बेरी गांव को जाने वाली सड़क किनारे मौरम के भारी भरकम डंप लगे हैं। जिनसे प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक मौरम लेकर निकलते हैं। इनकी धुलाई के लिए रिठारी व चकोठी में निजी नलकूप वाले अपना धुलाई सेंटर बनाये हुए हैं।
डंप से मौरम भरने के बाद ट्रक चालक इन्ही धुलाई सेंटर में खड़ा कर तीन से चार घण्टे पानी से मौरम की धुलाई करते हैं। जिससे पानी की बर्बादी लगातार हो रही है। तथा कुरारा से बेरी जाने वाली सड़क पानी से खराब हो गई है। इसमें गड्ढे हो गए हैं। तथा धुलाई के बाद सड़क पर खड़े ट्रक से पानी निकलता रहता है ।
जो सड़क खराब कर रहे हैं। इस सड़क में बेरी तिराहा के आगे भारी भरकम गड्ढा बन गया है। इस मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो का आवागमन कस्बा में होता है। इनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता ने इसमे रोक लगाने की मांग थाना प्रभारी से की है।